Download Apps From

Follow on Google News

Follow us on

हिंदी न्यूज़ योजनालाभसरकार की 'लाड़ली बहना योजना' महिलाओं के लिए है वरदान, शिवराज सरकार...

सरकार की ‘लाड़ली बहना योजना’ महिलाओं के लिए है वरदान, शिवराज सरकार की योजनाएं

महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केंद्र की मोदी सरकार सरकार तथा राज्य की शिवराज सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जैसे लाडली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इसके बाद अब लाड़ली बहना योजना हमारी बहनों के लिए वरदान साबित होगी।

  • लेख : लर्नर लाइन

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना को लॉन्च कर दिया है. इस योजना के तहत 23 साल से लेकर 60 साल तक की उम्र की महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने ₹1000 की राशि डाली जाएगी. लेकिन प्रदेश की हर महिला को इस योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा.

पात्रता
23 से 60 साल तक की बहनों का योजना में नाम जुड़ेगा
परिवार की आय दो लाख पचास हजार से कम हो
5 एकड़ से कम जमीन हो
जीप, कार घर में न हो
घर में कोई आयकर दाता न हो
योजना में परिवार का अर्थ है, पति, पत्नी और बच्चे

ऐसे होगी प्रक्रिया
25 मार्च से 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे फॉर्म, जरूरत पडऩे पर तारीख बढ़ेगी
मई में होगी आवेदनों की जांच
10 जून को एक हजार रुपए की पहली किश्त सीधे अकाउंट में
जिन बहनों के बैंक खाते नहीं हैं, उनके खाते खुलवाने में भी मदद की जाएगी

यह जरूरी दस्तावेज
आवेदन के लिए समग्र आईडी नंबर और आधार नंबर आवश्यक है।

यह जरूरी नहीं
मूल निवासी और आय प्रमाण-पत्र आदि की आवश्यकता नहीं है।

कहां मिलेगा फॉर्म
योजना में आवेदन करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हर गाव और हर वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे और आवेदन भरने में मदद करने के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविरों की जानकारी पहले से दी जाएगी। बहनें योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी बिचौलिए और दलाल के झांसे में न आएं। कोई भी कठिनाई होने पर फोन नम्बर 181 पर सूचना दी जाए।

  • खबरें और भी हैं...
  • सुविचार
  • वेब स्टोरी
  • आज का राशिफल

मेष | Aries

घर में संबंधियों की आवाजाही से खुशनुमा माहौल बनेगा। परिवारिक गतिविधियों में आपका योगदान रहेगा तथा व्यवस्था बनाने में भी आपके विशेष प्रयास...
होम
शॉर्ट्स
टॉपिक
वेब स्टोरी
इंग्लिश