आकाश मंडल में परिक्रमा करते हुए चंद्रमा हमारे जन्म के समय जिस राशि में होगा, वहीं हमारी राशि कहलाएगी। इस राशि और राशि के स्वामी के स्वभाव और गुण दोषों का हमारे व्यक्तित्व पर पूरा असर होता है। हमारे शुभ और अशुभ या भविष्य का अनुमान लगाने के लिए इसी राशि का प्रयोग होता है। इसे मून साइन या चंद्र राशि भी कहा जाता है।
क्या है अंक भविष्यफल या अंक ज्योतिष ? अंक भविष्यफल वास्तव में अंकों और ज्योतिषीय तथ्यों का मेल कहलाता है। अर्थात अंकों का ज्योतिषीय तथ्यों के साथ मेल करके व्यक्ति के भविष्य की जानकारी देना ही अंक ज्योतिष कहलाती है। जैसे कि आप सभी इस बात से भली भाँती अवगत होंगें कि अंक 1 से 9 होते हैं।