lerner line logo
lerner line logo

‘ब्रेस्ट बड़े करो’ राधिका आप्टे को बॉलीवुड में मिली थी सलाह, बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं

एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपने करियर के शुरुआती दौर में बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं। अब उनका दर्द छलका है।

राधिका आप्टे बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उनकी दमदार एक्टिंग की दुनिया दीवानी है। वो हर तरह के किरदार, बखूबी से निभा लेती हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे।

उन्होंने बताया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में वो इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं। उन्हें नाक ठीक करने और ब्रेस्ट का साइज बड़ा करने की सलाह मिली थी। यहां तक कि बढ़े वजन के कारण उन्हें फिल्म से भी हाथ धोना पड़ा था!

37 साल की राधिका आप्टे (Radika Apte) ने गांव की लड़की से लेकर शहरी किरदारों और कॉमेडी तक में हाथ आजमाया है। उन्होंने Film Companion को दिए इंटरव्यू में याद किया कि कैसे उन्हें कहा गया था कि अगर वो सक्सेसफुल होना चाहती हैं तो उन्हें अपने अपीयरेंस को बदलना होगा।

Radika Apte ने कहा, ‘मैंने एक फिल्म खो दी, क्योंकि मेरा वजन तीन या चार किलो ज्यादा था। बेशक, जब आप नए होते हैं तो वे कहते हैं, ‘आप अपनी नाक क्यों नहीं ठीक करा लेतीं? आप ब्रेस्ट क्यों नहीं बड़े कर लेतीं? ये शुरुआत में हुआ था।

मिडिल में भी कुछ लोग आपकी बॉडी पर ऐसे कॉमेंट करते हैं, जैसे उनका अधिकार हो… अब जागरुकता की वजह से पिछले कुछ सालों में हम इस बारे में बहुत खुलकर बात कर सकते हैं।

  • खबरें और भी हैं...
Discover
Shorts Story
Collection