lerner line logo
lerner line logo

राज्य शासन सामाजिक-आर्थिक सर्वे में कोई परिवार नहीं छूटे, 20 अप्रैल तक सर्वे कार्य पूरा करे ..

राज्य शासन के विशेष प्राथमिकता वाले सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य से जिले का कोई भी परिवार वंचित नहीं होना चाहिए।

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप जरूरतमंद लोगों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण किया जाना आवश्यक है।

इसलिए इस कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी जिले के प्रत्येक परिवार का अनिवार्य रूप से सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कराना निश्चित करें। अधिकारियों को 20 अप्रैल तक सर्वे कार्य को अनिवार्य रूप से पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डौण्डीलोहारा ब्लाॅक में किए गए बेहतर कार्य की सराहना की।

कलेक्टर ने समाधान तुंहर दुआर शिविर में प्राप्त कुल आवेदन व उनके निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने अब तक 36 हजार आवेदनों के निराकरण होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनकर्ताओं को उनके आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदकों के दस्तावेज के सत्यापन कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर से आवेदकोें के बैंक खाता सत्यापन कार्य के संबंध में भी जानकारी ली।

आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने शेष सभी लोगों का 20 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में कलेक्टर ने प्रत्येक घरेलू नल कनेक्शन में सोखता गड्ढा निर्माण कराने व कार्य में लापरवाही कर रहे ठेकेदारों की ईएमडी राजसात करने के निर्देश दिए।

More Read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You Might Also Like

Discover
Shorts Story
Collection