lerner line logo
lerner line logo

हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार फिर से पटरी पर लौट रहा, 2022 में थे 1.50 करोड़ से ज्यादा पर्यटक

हिमाचल प्रदेश में कोरोना काल के दौरान पर्यटन कारोबार खासा प्रभावित हुआ था. स्थिति सामान्य होने के बाद पर्यटन कारोबार दोबारा पटरी पर लौटता नजर आ रहा है.

Himachal Pradesh Economic Survey Report: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में है. प्रदेश की जीडीपी (GDP) में पर्यटन का 4.3 फीसदी हिस्सा है. यहां हर साल करोड़ों की संख्या में पर्यटक आते हैं. कोरोना (Corona) काल के दौरान लॉकडाउन होने की वजह से पर्यटन कारोबार खासा प्रभावित हुआ था. स्थिति सामान्य होने के बाद पर्यटन कारोबार दोबारा पटरी पर लौटता नजर आ रहा है.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Assembly) में पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि साल 2022 में हिमाचल प्रदेश में 1 करोड़ 50 लाख 99 हजार पर्यटक पहुंचे. इनमें 1 करोड़ 50 लाख 70 हजार भारतीय, जबकि सिर्फ 29 हजार विदेशी पर्यटक शामिल हैं. आर्थिक सर्वेक्षण में दिया गया यह आंकड़ा दिसंबर 2022 तक का है.

हिमाचल प्रदेश एक पर्यटन राज्य है, यहां पर्यटन कारोबार के साथ लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है. ऐसे में प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार को बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है. हाल ही में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा को पर्यटन जिला के रूप में विकसित करने की बात कही है.

More Read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You Might Also Like

Discover
Shorts Story
Collection