शासकीय उद्यान रोपणियों के आम और लीची की नीलामी हेतु निविदा आमंत्रित
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 23 मार्च 2023 जिले के तीन शासकीय उद्यान रोपणियों लालपुर, पतगंवा एवं मरवाही के आम और लीची की नीलामी हेतु अलग-अलग तिथियों में निविदा आमंत्रित की गई है। गौरेला विकासखंड के लालपुर रोपणी में लीची फल बहार के लिए 27 मार्च, पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पतगंवा रोपणी में आम और लीची फल बहार के लिए 28 मार्च और मरवाही विकासखंड के मरवाही रोपणी में आम फल बहार के लिए 29 मार्च को दोपहर 12 बजे तक निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि है।
तीनों रोपणियों के निविदा क्रमशः 27, 28 एवं 29 मार्च को दोपहर 2 बजे खोली जाएगी। अमानत राशि के रूप में आम फल निविदा के लिए 5 हजार रूपए और लीची फल निविदा के लिए 25 हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट या नगद सहायक संचालक उद्यान, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के नाम देय होगा।
निविदा कर्ता को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकापी एवं पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना होगा। साथ ही जमानतदार को 50 हजार रुपए के स्टाम्प में जमानत देना होगा। निविदा की शर्ते एवं अन्य जानकारी कार्यालय सहायक संचालक उद्यान, संयुक्त जिला कार्यालय भवन टीकरकला गौरेला में प्राप्त कर सकते है।