केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए आम बजट को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बजट 2023-24 देश के लिए अगले 25 साल के विकास के ब्लू प्रिंट के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। अमित शाह ने कहा कि मध्यम व वेतनभोगी वर्ग को टैक्स में बड़ी राहत देने के लिए गोदी जी का आधार। टैक्स रिबेट को 5 लाख से बढ़ा कर 7 लाख करना और टैक्स स्लैब में किये गए अभूतपूर्व बदलाव से सभी वर्ग को बहुत लाभ होगा।
साथ ही सरकारी कर्मचारियों को गई राहत का भी मैं स्वागत हूँ। कैपिटल एक्सपेंडिचर में की वृद्धि करते हुए उसे 10 करोड़ रुपये करना लक्ष्य सरहनीय है। यह मोदी सरकार की सशक्त बुनियादी ढांचे और मजबूत अर्थव्यवस्था वाले नये भारत बनाने की दूरदर्शिता को दर्शाता है। सहकारी क्षेत्र के लिए एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसमें चीनी सहकारी समितियों द्वारा 2016-17 से पहले किसानों को किये गए भुगतान को अपने खर्च में दिखा पाने की सुविधा दी गयी है इससे करीब 10हजार करोड़ को राहत सहकारी चीनी मिलों को मिलेगी। मैं इस प्रस्ताव का स्वागत करता हूँ। अमित शाह ने कहा कि किसी भी देश के उज्जवल भविष्य की नींव उसकी शिक्षित व कौशलवान युवा पीढ़ी होती हैं।