lerner line logo
lerner line logo

केरल पुलिस की Force Gurkha SUV नई सवारी बनी, जानिए Feature इस दमदार गाड़ी के ..

सेफ्टी के लिहाज से फोर्स गुरखा में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट, वन-टच लेन चेंज इंडिकेटर आदि दिया गया है.

केरल पुलिस ने हाल ही में अपने बेड़े में 10 Force Gurkha SUV को शामिल किया है. केरल पुलिस के पास बेड़े में पहले से ही यह SUV  मौजूद है और बहुत अच्छा कर रही है जिस वजह से और अतिरिक्त गुरखा को अपने बेड़े में शामिल किया है.

Force Gurkha SUV के Features

  • सेफ्टी के लिहाज से फोर्स गुरखा में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट, वन-टच लेन चेंज इंडिकेटर आदि दिया गया है.
  • डिजाईन की बात करें तो नए फ्रंट ग्रिल और एलईडी हेडलाइट के साथ अब एक बोल्ड और स्पोर्टी लुक मिलता है। नई जनरेशन की फोर्स गुरखा में नए डिजाइन का सर्कुलर एलईडी हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल लाइट और एलईडी स्टॉप लाइट दिया गया है।
  • इसमें नया फ्रंट बंपर दिया गया है जिसपर बड़े अक्षरों में गुरखा लिखा हुआ है। इसके अलावा बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग और हैलोजन फॉग लैम्प्स मिलते हैं। इसमें 16-इंच के स्टील व्हील्स, ब्लैक ओआरवीएम, ब्लैक रूफ रेल, फंक्शनल रैक, और टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं।
  • फोर्स गुरखा के फीचर्स की बात करें तो इसमें टिल्ट व टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, सेंट्रल लॉकिंग, मैन्युअल एयर कंडीशनिंग, इंडिविजुअल आर्मरेस्ट, पॉवर विंडो, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, फ़ॉलो मी होम हेडलाइट अदि दिया गया है.
  • इस एसयूवी में एलईडी हेडलाइट, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो, एनालोग स्पीडोमीटर व टैकोमीटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसके केबिन को वाटर प्रूफ के हिसाब से तैयार किया गया है.

More Read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You Might Also Like

Discover
Shorts Story
Collection