उत्तर भारत में मंगलवार देर रात (21 मार्च) 10.15 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके 15 से 20 सेकेंड तक महसूस हुए. दिल्ली-एनसीआर में तो लोग अपने घरों से बाहर निकलकर आ गए. पूरी रात लोगों में दहशत देखने को मिली. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में जमीन से 156 किमी की गहराई में था.
अफगानिस्तान में भूकंप ने काफी नुकसान भी पहुंचाया. वहीं, भारत में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए. एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप के ठीक बाद जम्मू क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मोबाइल सेवा बाधित हो गई. उत्तर भारत में लोग पूरी रात डर के साये में रहे. जिस वक्त भूकंप आया, उस दौरान लोग अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े.
हरियाणा के भी सभी जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए
अंबाला, कुरुक्षेत्र, रोहतक, पानीपत, सिरसा, करनला, झज्जर बहादुरगढ़, जींद, नारनौल-महेंद्रगढ़, भिवानी, हिसार, नूंह, गुरुग्राम, पलवल, पंचकूला, फरीदाबाद, फतेहाबाद, यमुनानगर, कैथल, चरखी दादरी, सोनीपत, रेवाड़ी सभी जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।