रायपुर। भेंट-मुलाकात आज रायपुर पश्चिम विधानसभा में जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इस विधानसभा के रहवासी शहर के साथ-साथ गांव से भी जुड़े हुए हैं।
हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि जनगणना और सर्वे जल्दी करवाएं, ताकि पात्र लोगों को भी योजनाओं का लाभ मिल सके। विकास नगर निवासी सुनीता ने मुख्यमंत्री से राशनकार्ड बनवाने के लिए निवेदन किया। इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी को जानकारी लेने के निर्देश दिए।
पीडीएस के बारे में पूछने पर यशोदा साहू, तेलगु पारा ने बताया कि उसके परिवार में तीन सदस्य हैं। परिवार को निःशुल्क चावल और नमक मिलता है। 16 रुपए किलो में शक्कर मिलता है।
मुख्यमंत्री के पूछने पर उन्होंने बताया कि महंगा होने की वजह से वह मिट्टी तेल और रसोई गैस नहीं खरीदती है, चूल्हे पर खाना बनाती है। तिलक नगर गुढ़ियारी के स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा संध्या साहू ने मुख्यमंत्री को अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था कराने के लिए धन्यवाद दिया। संध्या ने बताया कि वहां अच्छी पढ़ाई होती है।
कक्षा नवमीं की छात्रा लक्ष्मी सिंह ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल को अच्छी योजना बताया, वहीं अंजली वर्मा ने बताया कि पढ़ाई बहुत अच्छी होती है। मोहबा बाजार स्थित स्वामी आत्मानंद के छात्र अथर्व शर्मा, कक्षा-10 वीं ने बताया कि निजी स्कूल में 45-50 हजार रुपए फीस देते थे। यहां निःशुल्क पढ़ रहे हैं। अच्छी पढ़ाई होती है स्कूल में। अथर्व ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।