lerner line logo
lerner line logo

प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री भूपेश ने कोल रायल्टी और जीएसटी के रुके पैसे मांगे

सीएम ने जीएसटी क्षतिपूर्ति के 1375 करोड़ रुपए जारी करने और जनगणना जल्दी करवाने की भी मांग रखी।

सीएम ने टाइम मांगा, पीएम ने शाम को ही मिलने बुला लिया पीएम नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को देर शाम नई दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल ने मुलाकात की। इस मुलाकात में सीएम ने प्रधानमंत्री से केंद्र में रुके कोल रायल्टी के 4170 करोड़ रुपए मांगे। यही नहीं, सीएम ने जीएसटी क्षतिपूर्ति के 1375 करोड़ रुपए जारी करने और जनगणना जल्दी करवाने की भी मांग रखी। भूपेश ने मुलाकात के बाद बताया कि पीएम मोदी ने उन्हें छत्तीसगढ़ में होने वाली जी-20 के चौथे वित्त कार्य समूह की बैठक के आयोजन पर मार्गदर्शन दिया है।

सीएम भूपेश शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और कोल रायल्टी तथा जीएसटी क्षतिपूर्ति का मुद्दा रखा। भूपेश ने कहा कि रायल्टी के साथ-साथ जीएसटी क्षतिपूर्ति की जून 2022 से अब तक की 1375 करोड़ की राशि केन्द्र सरकार के पास लंबित है। कोल ब्लॉकों से एडिशनल लेवी के रूप में प्राप्त रायल्टी की 4170 करोड़ की राशि भी नहीं मिली है।

मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने सीएम हाउस में होली महोत्सव का जिक्र किया और सीएम भूपेश से कहा कि उन्हें होली पर फाग गाते हुए देखा है। सीएम ने पीएम को छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वनभैंसे का प्रतीकचिन्ह भेंट किया और बताया कि प्रधानमंत्री के सुझाव पर रायपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में छत्तीसगढ़ सरकार मिलेट कैफे शुरू कर रही है। इसके बाद भूपेश ने प्रधानमंत्री से लाइट मेट्रो के लिए भी सहयोग मांगा।

जल्द करवाई जाए जनगणना

सीएम ने कहा कि जनगणना जल्द करवाई जानी चाहिए, क्योंकि 2011 के बाद जनगणना नहीं होने से छत्तीसगढ़ में अलग-अलग वर्ग के हितग्राहियों के चयन में दिक्कत आ रही है। कई पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। भूपेश ने बताया कि इस बारे में वे केंद्र सरकार को पहले भी पत्र लिख चुके हैं।

जी-20 की तैयारी पर बात

सीएम के अनुसार उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि सितंबर में जी-20 के चौथे स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक छत्तीसगढ़ में होने वाली है। इस आयोजन को लेकर पीएम मोदी ने उन्हें मार्गदर्शन दिया है। हमने भी आश्वस्त किया है कि अतिथियों के लिए विश्वस्तरीय व्यवस्था रहेगी। सीएम ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री सितंबर में छत्तीसगढ़ आएंगे।

More Read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You Might Also Like

Discover
Shorts Story
Collection