जेम्स अल्टुशेर की किताब ‘चूज योरसेल्फ’ का उपशीर्षक है- ‘बी हैप्पी, लिव द ड्रीम ।’ लेखक ने पाठकों से कहा, मेरा विश्वास मत करो, लेकिन खुद पर भरोसा जरूर करो। आत्मविश्वास के पक्ष में इस दलील ने किताब को लाखों पाठकों का प्यार दिलाया है।
सम्पूर्ण क्षमताओं का दोहन
जीवन निर्णयों का नाम है। एक बेहतर जीवन वह होता है, जिसमें हमारे पास बेहतर निर्णय लेने के अनेक विकल्प होते हैं। खुद से पूछें कि क्या आप स्वयं को वैसी स्थिति में पाते हैं, जिसमें आप अपनी पसंद के फैसले ले सकें? एक पुरानी कहावत है कि एक ही बास्केट सारे अंडे ना रखें, नहीं तो सभी से एक साथ हाथ गंवाएंगे। यही बात आप भी लागू होती है। एक ही स्रोत पर अपने सभी विकल्पों को न टिका दें। अवसरों की तलाश में रहें। इस बात को हमेशा याद रखें कि अगर आप किसी एक जगह पर फंसे हुए हैं और किसी विवशता में काम कर रहे हैं तो आप अपनी सम्पूर्ण क्षमताओं का दोहन करने की स्थिति में नहीं हो सकेंगे।
विनर बनें, विक्टिम नहीं
आप कुछ पाना चाहते थे, आपने कोशिश की, आप नाकाम रहे। अब आप क्या करेंगे? जीवन फुटबॉल मैच की तरह होता है, जो तेज गति से खेला जाता है। उसमें हमारे पास इतना समय नहीं होता कि हम खोए हुए अवसरों का दुःख मनाएं। अगर हम दुःख मनाने बैठ जाएंगे तो नए अवसरों को भी हाथ से गंवा देंगे। खुद को विक्टिम दिखाने की कोशिश न करें। विनर बनें।
एक और बेहतर अवसर
बचपन के दिन याद कीजिए। जब आप चलना सीख रहे थे, तब कितनी बार गिर पड़े थे? अगर आप पहली बार गिरने के बाद ही चलने की कोशिश बंद कर देते तो क्या होता? ऐसा कोई नहीं है जो कभी विफल न हुआ हो। पर सफल वही होते हैं जो निरंतर कोशिश करते हैं। ऐसा सोचें कि जो अवसर आपके हाथ से गया है, उसने एक और बेहतर अवसर के लिए जगह खाली की है।
बहाने न बनाते रहें
हमें बहाने बनाना अच्छा लगता है, क्योंकि इससे हम जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ सकते हैं। लेकिन इससे कोई काम नहीं होता है। अगर आप कुछ नया करने से डरते रहे तो जीवन कभी बेहतर नहीं हो सकेगा। एक्शन लें। लड़खड़ाएं तो फिर सम्भलें ।
प्रोसेस को महत्व दें
समस्या यह है कि हम ओवरनाइट नतीजे चाहते हैं। जबकि दुनिया में जितनी भी कमाल की चीजें हुई हैं, उन्होंने साकार होने में अनेक वर्षों का समय लिया है। प्रक्रिया और कशमकश को सराहें, छोटी उपलब्धियों का उत्सव मनाएं और जब मंजिल पर पहुंच जाएं तो इसके लिए उस प्रोसेस का शुक्रिया कहें, जिसने आपको यहां तक पहुंचाया है। सफलता को देखने का नजरिया बदलें।
खुशियों को आज तलाशें
पृथ्वी पर अभी तक सौ अरब से ज्यादा लोग अपना जीवन बिताकर विदा हो चुके हैं। अगर आप ये पंक्तियां पढ़ रहे हैं तो आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको जीवन का वरदान मिला है। इस अवसर को शिकायतें करने में न गंवाएं, इसके बजाय इस बात के लिए शुक्रिया कहें कि आपके पास परिस्थितियों को बदलने की क्षमता है। खुशियों को आज तलाशें, आने वाले कल में नहीं।