lerner line logo
lerner line logo

गणतंत्र दिवस : कर्तव्य पथ पर दिखेगा स्वदेशी सैन्य शक्ति का वृहद रूप

कर्तव्य पथ पर भारत की महिला शक्ति को कास आफ आर्मी एयर डिफेंस की अफसर चेतना शर्मा भी नया आयाम देंगी। गौरतलब है कि इस बार वायुसेना के दस्ते का नेतृत्व भी महिला अफसर स्क्वाड्रन लीडर मिधु रेड्डी करेंगी।

105 एमएम फील्ड गन, अर्जुन टैंक और नाग मिसाइल सिस्टम के साथ के-9 वज्र होगा आकर्षण का केंद्र

इस साल 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड सैन्य क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता की बानगी पेश करेगी। परेड में शामिल हर सैन्य उपकरण स्वदेश निर्मित होगा। इनमें सलामी के लिए 105 एमएम फील्ड गन से लेकर गोला-बारूद, अर्जुन टैंक, नाग मिसाइल सिस्टम, के-9 वज्र और एडवांस लाइट हेलीकाप्टर रुद्र तक शामिल हैं। विजय चौक से लाल किले तक जाने वाली गणतंत्र दिवस परेड में भारत की यह अपनी शक्ति देखकर हर भारतीय गर्व का अहसास करेगा। मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सिसी इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं। उनके साथ मिस्त्र का सैन्य दल भी आया है, जो परेड में शामिल होगा। इस दल ने आज कर्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल में हिस्सा लिया। दूसरे देशों की सैन्य टुकड़ियों को गणतंत्र दिवस परेड में डेयरडेविल ।

हिस्सा लेने का पहले भी अवसर दिया गया है और इसी कड़ी के तहत इस बार मिस्त्र का सैन्य दल आया है।

गणतंत्र दिवस परेड और फिर 29 जनवरी को होने वाली बीटिंग रिट्रीट समारोह की जानकारी देते हुए मेजर जनरल अवनीश कुमार ने बताया कि इस बार तीन परमवीर चक्र और तीन अशोक चक्र विजेता परेड में शामिल होंगे। परेड का एक बड़ा आकर्षण डेयरडेविल्स की रक्षा क्षेत्र में हासिल किया बड़ा मुकाम ।

डिपल राठी और कार्स आफ आर्मी एयर डिफेंस की चेतना शर्मा दिखाएंगी रक्षा क्षेत्र में महिला शक्ति के बढ़ते कदम

मिस्र की सैन्य टुकड़ी भी गणतंत्र दिवस की परेड के लिए सोमवार को नई दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल का हिस्सा बनी।

गणतंत्र दिवस परेड पर इस बार स्वदेशी सैन्य उपकरणों के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर मेजर जनरल अवनीश कुमार ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करना एक सतत प्रयास और प्रक्रिया का हिस्सा है। निश्चित रूप से हमने एक मुकाम हासिल कर लिया है और यही कर्तव्य पथ पर पूरे देश-दुनिया को दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि परेड में मुख्य रूप से आठ दल होंगे। बाल पुरस्कार विजेता भी कर्तव्य पथ पर मार्च पास्ट करते नजर आएंगे। इसके साथ ही डीआरडीओ की एक टोली भी होगी। सभी दल 12 बाई 12 के फार्मेशन में मार्च पास्ट करेंगे।

खास बात यह है कि इसकी कमान कोर आफ सिग्नल की लेफ्टिनेंट डिपल भाटी संभालेंगी। कर्तव्य पथ पर भारत की महिला शक्ति को कास आफ आर्मी एयर डिफेंस की अफसर चेतना शर्मा भी नया आयाम देंगी। गौरतलब है कि इस बार वायुसेना के दस्ते का नेतृत्व भी महिला अफसर स्क्वाड्रन लीडर मिधु रेड्डी करेंगी।

More Read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You Might Also Like

Discover
Shorts Story
Collection