दमन और दीव हॉलिडे प्लान
जब भी हम बीच पर हॉलीडे मनाने की सोचते हैं तो दिल में केवल कुछ ही ऑप्शन आते हैं जैसे गोवा और मुंबई या फिर पुदुचेरी आदि. लेकिन दमन और दीव भी बहुत अच्छे बीच प्लेस हैं जहां आने पर आपको बाकी बीच लोकेशन से अलग अनुभव मिलेगा. गोवा की तरह ही यह भी पुर्तगाली राज में रहा क्षेत्र है. यह एक केंद्र शासित प्रदेश है और यहां आना हो सकता है आपका बेस्ट निर्णय निकले. यहां पर ठहरने के लिए आप को काफी सारे बजट में और सस्ते होटल मिल जायेंगे.
दमन का सबसे मुख्य आकर्षण यहां का देवका बीच है जोकि काफी खूबसूरत है लेकिन यहां पर स्विमिंग करना काफी खतरनाक भी हो सकता है. यहां पर एक एम्यूजमेंट पार्क भी है जिसमें कई सारे झरने भी हैं जो बच्चों के लिए बेस्ट है.
दीव की बात करें तो यह एक बहुत ही चार्मिंग बीच रिजॉर्ट टाउन है. यहां पर घोड़े के पांव के आकार का नागोआ बीच सबसे प्रसिद्ध बीच है. इसके अलावा अगर आपको एक्टिविटी करनी हैं तो घोघला बीच पर स्विमिंग, सर्फिंग और पैरासेलिंग कर सकते हैं.-चक्रतीर्थ एक ऐसी जगह हैं जहां से यह मान्यता जुड़ी हुई है कि यहां ही भगवान श्री कृष्ण ने जालंधर राक्षस का वध किया था.