Funny Jokes: हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।
1. Funny Jokes
टीटू- जो मेरी इच्छा पूरी करेगा उसको 1 लाख रुपये दूंगा.
शीटू– बोल क्या इच्छा है तेरी?
टीटू- मुझे 2 लाख रुपये चाहिए.
2. Student Funny Jokes
टीचर- किसी ऐसी जगह का नाम बताओ जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
स्टूडेंट- एग्जामिनेशन हॉल
टीचर बेहोश.
3. Teacher Funny Jokes
टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो.
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था.
चप्पू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती.
4. Doctor Funny Jokes
डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था.
डॉक्टर- तो अब क्या ?
मोलू- आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा पूछता चलूं अब नहा लूं क्या?
5. Funny Jokes
सोनू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
मोनू- सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करें।
सोनू- क्यों?
मोनू- तूने सुना नहीं जहर ही जहर को मारता है।
6. Student Funny Jokes
टीचर- सत्य और भ्रम में क्या फर्क है?
पप्पू- मैडम, आप पढ़ा रही हैं ये सत्य है और हम पढ़ रहे हैं ये आपका भ्रम है ! पप्पू की भरी क्लास में पिटाई हो गई।
7. Funny Jokes
संता डॉक्टर के पास गया
संता- डॉक्टर साहब मुझे क्या बीमारी है?
डॉक्टर- लड़कियों का पीछा करना छोड़ दो,
संता- उससे क्या होगा?
डॉक्टर- अगर लड़कियों का पीछा करना नहीं छोड़ोगे, तो जल्दी ही मर जाओगे
संता- लड़कियों का पीछा करने से कोई कैसे मर सकता है?
डॉक्टर- क्योंकि उनमें से एक लड़की मेरी भी है।
8. Elephant Funny Jokes
चार चींटियां रास्ते में बैठकर बातें कर रही थीं, तभी वहां से एक हाथी गुजरने लगा।
उसे देख कर एक चींटी बोली- ओ हाथी मुझसे कुश्ती लड़ेगा?
इस पर बाकी चींटियां बोलीं- रहने दे बहन, बेचारा अकेला है…!
9.Wife Funny Jokes
पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है।
पति गुस्से से- तेरी जैसी 50
मिलेंगी।
पत्नी हंसके- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए !
10. Funny Jokes
टीचर- बताओ, दुनिया का सबसे पुराना जीव कौन सा है?चिंटू- जेबराटीचर- वो कैसे?
चिंटू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न सर.
चिंटू की बात सुनकर मास्टर जी सोच में पड़ गए कि इसे होशियार कहूं या बेवकूफ
11.Husbend Funny Jokes
पति (मरते समय अपनी बीवी से) – अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
बीवी रोते हुए – कोई बात नहीं जी.
पति – तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपये दिए थे, वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी – कोई बात नहीं, मैंने आपको माफ किया.
पति – तेरी कीमती साड़ियां भी मैंने ही चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
पत्नी – कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था, अब आप आराम से मर जाइए.
12. Funny Jokes
चिंटू- चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए क्योंकि आप रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे.
चिंटू की बात सुनकर टीचर ने उसे क्लास का हैड बना दिया।
13. Funny Jokes
चप्पू की दीवार घड़ी बंद हो गई. जब चप्पू ने घड़ी को खोल कर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला.
चप्पू बोला- अब समझ में आया, घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही मर गया है.
Note:
इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.