lerner line logo
lerner line logo

भोजपुरी के स्टार रितेश पांडेय का नया गाना ‘नाचते में हो गईल भोर ऐ दादा’ रिलीज

आपनी गायकी से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले सुपर स्टार रितेश पांडेय का नया धमाकेदार गाना ‘नाचते में हो गईल भोर ऐ दादा’ रिलीज के साथ वायरल होने लगा है। इस गाने को रितेश पांडेय ने खूबसूरत आवाज की मलिका शिल्पी राज के साथ गाया है, जो भोजपुरी लवर्स को खूब पसंद भी आ रहा है।

यह गाना जे वी के इंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। गाने का थीम शादी ब्याह के दौरान होने वाले मस्ती धमाल को लेकर है। वैसे भी लगन के सीजन का दस्तक होने वाला है, ऐसे में फुल टाइमिंग के साथ रितेश पांडेय का यह गाना रिलीज हुआ है।

गाना ‘नाचते में हो गईल भोर ऐ दादा’ को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि यह गाना आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। इस गाने को हमने कड़ी मेहनत से बनाया है।

इसे जरूर सुनें और अपनी राय दें। रितेश ने कहा कि दर्शकों के स्नेह और आशीर्वाद से हम भोजपुरी में एक से बढ़कर एक गाना बना रहे हैं। यह गाना भी मनोरंजक और मस्ती वाला है।

उन्होंने कहा कि इस गाने में ना कोई अश्लीलता है और ना ही इसमें अभद्रता है। उन्होंने कहा कि अभी लगन का सीजन आने वाला है। उसके लिए हमारा यह गाना सटीक है। उम्मीद है आप सभी इसे पसंद करेंगे और हमारे इस गाने को बड़ा बना कर हमारा उत्साहवर्धन करें।

रितेश ने बताया कि गाने में शिल्पी राज के साथ हमारी केमेस्ट्री भी शानदार है। हमारे गाने का लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने बनाया है। म्यूजिक विकी वोक्स का है।

More Read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You Might Also Like

Discover
Shorts Story
Collection