कोनी स्थित आइटीआइ गेट के सामने नशीली दवा बेचने वाला युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो पेटी सिरप जब्त की गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। शनिवार को कोनी स्थित शासकीय आइटीआइ गेट के सामने एक युवक दो कार्टून में रखकर नशीली दवा को सप्लाई करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था।
मुखबिर की सूचना पर एसीसीयू और कोनी पुलिस टीम कार्रवाई करने घटना स्थल पहुंचे। घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्टून की जांच करने पर प्रतिबंधित सिरप मिली। इसे जब्त कर आरोपित युवक को थाने लाया गया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम अविनाश कुमार अग्निहोत्री (31) बड़ी कोनी निवासी बताया, दवा के साथ पकड़ा गया आरोपित।