Download Apps From

Follow on Google News

Follow us on

हिंदी न्यूज़ लोकलझारखंडझारखंड को भी मिलेगा अमृत भारत योजना का लाभ, राज्य के 57...

झारखंड को भी मिलेगा अमृत भारत योजना का लाभ, राज्य के 57 रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधा होगी लैस

झारखंड में रेलवे जो सुविधा यात्रियों को दे रही है उसको और आधुनिक बनाया जाए साथ ही झारखंड में रेल के परिचालन की व्यवस्था में और बेहतरी की जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से इसके लिए सहयोग की मांग की है

  • लेख : लर्नर लाइन

देश इन दिनों आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. ऐसे में देश के लगभग हर राजय के रेलवे स्टेशनों के सैंदर्यीकरण और इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की योजना पर काम चल रहा है. हर राज्य के कुछ स्टेशनों को इस सूची में रखा गया है. जहां का आधुनिकीकरण होना है.

अमृत भारत योजना के तहत नामांकित सभी रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अलग से बजट की व्यवस्था भी की गई है और इसे मंजूरी भी मिल गई है. ऐसे में इस योजना के तहत झारखंड के 57 रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प होनेवाला है.

अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए 176.53 करोड़ रुपए के बजट को रखा गया है. वहीं झारखंड में 57 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए अमृत रेल योजना के तहत 5,271 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है.

झारखंड में रेलवे जो सुविधा यात्रियों को दे रही है उसको और आधुनिक बनाया जाए साथ ही झारखंड में रेल के परिचालन की व्यवस्था में और बेहतरी की जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से इसके लिए सहयोग की मांग की है.

राज्य के अलग-अलग हिस्सों के 57 स्टेशन को रखा गया है. ऐसे में रेलवे ने इस परियोजना के सुचारू संचालन के लिए कई ट्रेनों के परिचालन के समय में भी बदलाव किया है.

  • खबरें और भी हैं...
  • सुविचार
  • वेब स्टोरी
  • आज का राशिफल

मेष | Aries

घर में संबंधियों की आवाजाही से खुशनुमा माहौल बनेगा। परिवारिक गतिविधियों में आपका योगदान रहेगा तथा व्यवस्था बनाने में भी आपके विशेष प्रयास...
होम
शॉर्ट्स
टॉपिक
वेब स्टोरी
इंग्लिश