lerner line logo
lerner line logo

दो साल में करीब 6400 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और शराब गुजरात में जब्त किये गए

गुजरात (Gujarat) के विभिन्न हिस्सों में गत दो साल में करीब 6,413 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और शराब जब्त की गई है.

गुजरात (Gujarat) के विभिन्न हिस्सों में गत दो साल में करीब 6,413 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और शराब जब्त की गई है. यह जानकारी राज्य सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में दी.

इस अवधि में राज्य के विभिन्न हिस्सों से 6,201 करोड़ रुपये की हेरोइन, चरस, गांजा, अफीम और मेथामेफेटामाइन जैसे मादक पदार्थ जब्त किए. उन्होंने बताया किया कि इन गैरकानूनी अपराधों से जुड़े अधिकतर आरोपी पकड़े गए हैं, लेकिन अब भी 3700 आरोपी फरार हैं.

गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कांग्रेस विधायकों के सवाल पर विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान संबंधित आंकड़ा साझा किया. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पुलिस ने दिसंबर 2022 को समाप्त गत दो साल में करीब 212 करोड़ रुपये की देसी और भारत में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) जब्त की गई.

आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में 197.56 करोड़ रुपये की आईएमएफएल, 3.99 करोड़ रुपये की देसी शराब और 10.51 करोड़ रुपये की बियर की बोतल जब्त की.

More Read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You Might Also Like

Discover
Shorts Story
Collection