lerner line logo
lerner line logo

16 साल की लड़की को रखना चाहता था 47 साल का शादीशुदा, बात नहीं की तो मोबाइल तोड़ दिया

नाबालिग के 20 साल के भाई ने बताया बचपन में ही पिता की मौत हो गई। मां ने किसी तरह पाला। उसने पढ़ाई छोड़ दी है।

डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती की गई बच्ची की हालत नाजुक

कान पकड़ेः रविवार को आरोपी ओमकार का पुलिस ने जुलूस निकाला

गुढ़ियारी में 16 साल की नाबालिग पर वहशीपन दिखाने वाले ओमकार तिवारी ने 16 से ज्यादा बार गंडासे से हमला किया। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि वो अपने से तीन गुना छोटी उम्र की लड़की से शादी करना चाहता था। पिछले दो साल से नाबालिग पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। नाबालिग ने इंकार किया तो वह उसे परेशान करने लगा। वो कभी उसे रास्ते में रोक लेता था, तो कभी बात करने की जिद करता था। कई बार उसने नाबालिग का फोन भी तोड़ दिया था। वह नाबालिग को घर पर साथ रहने या फिर दुकान में हाथ बंटाने के लिए जिद कर रहा था।

नाबालिग बातचीत करना तो दूर कारोबारी को देखकर भाग जाती थी। इसी बात से कारोबारी नाबालिग से नाराज था। वह शनिवार की रात प्लानिंग के साथ नाबालिग के घर में घुस गया और गाली-गलौज करने लगा। वह नाबालिग को साथ चलने के लिए जिद करने लगा।

रविवार को आरोपी ओमकार तिवारी का पुलिस ने जुलूस निकाला, वो कान पकड़े हुए चलता रहा।

हत्या के बाद खुदकुशी करने का प्लानः पुलिस ने बताया आरोपी नाबालिग को जान से मारना चाहता था। फिर खुद पर मिट्टी तेल डालकर खुदकुशी करने का प्लान बनाया था। इसलिए वह गंडासे के साथ मिट्टी तेल लेकर गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा आरोपी नाबालिग की हत्या के बाद उसे जलाना चाहता था।

किराए के मकान में रहते हैं पीड़ितः पुलिस ने बताया कि घायल नाबालिग का 20 साल का बड़ा भाई और मां। तीनों किराए के मकान में रहते हैं। नाबालिग की मां भी मजदूरी करती है। भाई बेरिंग दुकान में काम करता है। किसी तरह तीनों जीवन यापन कर रहे हैं।

बदनसीबी ऐसी की बचपन में ही हो गई थी पिता की मौत।

नाबालिग के 20 साल के भाई ने बताया बचपन में ही पिता की मौत हो गई। मां ने किसी तरह पाला। उसने पढ़ाई छोड़ दी है। बहन पढ़ना चाहती थी। इसलिए मां के साथ मिलकर उसे पढ़ा रहे हैं। अभी वो 11वीं में है। लॉकडाउन में बहन ओमकार की मसाला दुकान में काम करने गई। एक माह काम किया। तभी से वह घर आता जाता था। फिर वह परेशान करने लगा। फोन करता, बहन फोन नहीं उठाती। एक दिन उसने बहन का फोन तोड़ दिया। तब बहन से पता चला। वह बहन पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। हमने इंकार किया तो गुस्सा दिखाने लगा। फिर बहन को स्कूल छोड़ दुकान में काम करने दबाव बनाने लगा। बिना शादी के घर पर साथ रहने के लिए दबाव बना रहा है।

डॉ. हेमंत शर्मा, उप अधीक्षक डीकेएस हॉस्पिटल रायपुर में सर्जरी रात साढ़े 8 बजे पूरी हुई। गले, जांघ, हाथ में चोटें हैं। सबसे ज्यादा बाएं हाथ की कलाई में आठ से दस वार किए गए हैं। इसकी सर्जरी कर नसें जोड़ी गई हैं। अगर उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाते और सर्जरी नहीं होती तो उसके दोनों हाथ काम नहीं करते।

  • खबरें और भी हैं...
Discover
Shorts Story
Collection