Download Apps From

Follow on Google News

Follow us on

हिंदी न्यूज़ छत्तीसगढ़मुंगेलीश्रीमद भागवत महापुराण से जीवन में आता है सकारात्मक्ता विचार

श्रीमद भागवत महापुराण से जीवन में आता है सकारात्मक्ता विचार

श्रीमद भागवत पुराण सुनने से मानव के जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है और मानव कर्म की प्रधानता को समझता है साथ ही धर्म सम्मत व्यवहार के लिये प्रेरित होता हो रहे भागवत ।

  • लेख : लर्नर लाइन

श्रीमद भागवत महापुराण के जीवन में आता है सकारात्मक विचार धावर, जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी उपस्थित रहे। ग्राम पथरगढ़ी में पथरिया जनपद अध्यक्ष ज्योति रिकू सिंह के निवास पर श्रीमद भागवत महापुराण का कथा का आयोजन किया गया है।

कथा के पांचवे दिन भागवत महापुराण श्रवण करने कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला पथरगढ़ी पहुंचे और व्यासपीठ का आशीर्वाद लेकर ग्रामीणों के साथ कथा श्रवण किया । आचार्य सनत तिवारी ने विप्र सुदामा की कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान कृष्ण के बाल सखा सुदामा को मांगने वाला दिखाकर

उनका चित्रण किया जाता है जबकि साक्षात भगवान के मित्र होते हुए भी उन्होंने भगवान से कुछ नहीं मांगा । सुदामा एक स्वाभिमानी ब्राह्मण थे और निरंतर हरिभजन मे लीन रहे यही कारण है कि श्री हरि की कृपा उन पर बरसात की तरह बरसी। इस अवसर पर राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि श्रीमद भागवत पुराण सुनने से मानव के जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है और मानव कर्म की प्रधानता को समझता है साथ ही धर्म सम्मत व्यवहार के लिये प्रेरित होता हो रहे भागवत ।

श्रवण से बदलाव

व्यासपीठ का पूजन करते कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला

भगवान की कथा से अध्यात्म की बयार बह रही है । इसके बाद सांध्यकालीन आरती में ग्रामीणों ने भागवत भगवान की आरती गाकर आशीर्वाद मांगा । कथा श्रवण के लिए जिला उपाध्यक्ष नेतराम साहू, मुन्ना कौशिक उपस्थित रहे , गांव-गांव में हो रहे भागवत है।

  • खबरें और भी हैं...
  • सुविचार
  • वेब स्टोरी
  • आज का राशिफल

मेष | Aries

घर में संबंधियों की आवाजाही से खुशनुमा माहौल बनेगा। परिवारिक गतिविधियों में आपका योगदान रहेगा तथा व्यवस्था बनाने में भी आपके विशेष प्रयास...
होम
शॉर्ट्स
टॉपिक
वेब स्टोरी
इंग्लिश