Download Apps From

Follow on Google News

Follow us on

हिंदी न्यूज़ छत्तीसगढ़बिलासपुरबिलासपुर न्यूज़ : महंगे शौक पूरे करने नाबालिग ने दोस्तों के साथ...

बिलासपुर न्यूज़ : महंगे शौक पूरे करने नाबालिग ने दोस्तों के साथ की 6 चोरियां 26 लाख का माल मिला

वह पहले भी चालान हो चुका था। पूछताछ में वह साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।

  • लेख : लर्नर लाइन

पुलिस ने सिविल लाइन तारबाहर व सकरी क्षेत्र में हुई 6 चोरियां का एक साथ खुलासा किया। वारदात में 2 नाबालिग सहित 8 गिरफ्तार किए गए। इनमें दो जेवर खरीदने वाले भी शामिल हैं। इनके कब्जे से 26 लाख रुपए की कीमती 35 तोला सोना, 3 किलो चांदी के जेवर सहित 5 मोबाइल, एलइडी, दो स्कूटी व 24 हजार 100 रुपए बरामद किए हैं। 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को इन मामलों में सफलता मिली। एसपी संतोष कुमार सिंह इन सभी मामलों का प्रेस कांफ्रेंस के जरिए खुलासा किया। उनके साथ एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र कुमार जायसवाल व कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम शामिल रही। 16 फरवरी को सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर वैष्णवी विहार निवासी आदिम जाति कल्याण विभाग के सेवानिवृत्त आयुक्त मोहन लाल देशलहरे के घर से 10 लाख 30 हजार 859 रुपए की चोरी की पतासाजी के दौरान बाकी मामलों का खुलासा हुआ।

पकड़े गए आरोपियों ने मिलकर सभी 6 वारदातों को अंजाम दिया था। चोरी में सबसे पहले एक नाबालिग का नाम सामने आया। वह पहले भी चालान हो चुका था। पूछताछ में वह साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। तोरवा के दाऊ बाबा मंदिर के पास रहने वाला वीरेंद्र साहू उर्फ भानू (19) तथा एक अन्य नाबालिग

8 आरोपी गिरफ्तार पुलिस की गिरफ्त में आरोपी के साथ मिलकर वह 6 वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसलापुर वैष्णवी विहार के अलावा सिविल लाइन के दो, तारबाहर के तीन स्थानों पर चोरियां करना कबूल किए। पूरा माल एक नाबालिग ने अपनी मां को दिया था। पुलिस ने बरामद किया। मामले में वीरेंद्र साहू उर्फ भानू (19) के अलावा सरिता यादव पति अमरदीप (35) अमेरी सकरी, मदन यादव (19) शिव मंदिर के पास तोरवा, रिशु घोरे (23) मन्नू चौक टिकरापारा के अलावा ज्वेलरी शॉप संचालक किशन सोनी (36) टिकरापारा गुजराती समाज भवन के पास, हसन मलिक (30) जूनी लाइन को गिरफ्तार किया गया।

  • खबरें और भी हैं...
  • सुविचार
  • वेब स्टोरी
  • आज का राशिफल

मेष | Aries

घर में संबंधियों की आवाजाही से खुशनुमा माहौल बनेगा। परिवारिक गतिविधियों में आपका योगदान रहेगा तथा व्यवस्था बनाने में भी आपके विशेष प्रयास...
होम
शॉर्ट्स
टॉपिक
वेब स्टोरी
इंग्लिश