lerner line logo
lerner line logo

बिलासपुर वार्डों में लगा नगर निगम तुहर द्वार शिविर समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया

दो दिनों में अब तक 129 प्रकरणों का निराकरण किया गया है नगर निगम तुंहर द्वार जनसमस्या निवारण शिविर में राशन कार्ड, पीएम आवास, नाली सीसी सड़क, निराश्रित पेंशन, पट्टा जैसे आवेदन लेकर लोग पहुंच रहे हैं।

आमजनों की समस्या के त्वरित निराकरण एवं उनकी मांगों के लिए नगर निगम अब लोगों के घर तक पहुंच रहा है। महापौर रामशरण यादव एवं निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश में नगर निगम तुंहर द्वार के जरिए सभी जोन क्षेत्रों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन आज सभी जोन के अलग-अलग वार्डों में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोग अपनी समस्या और मांगों को लेकर पहुंचे। आज शिविर के दूसरे वार्ड क्रमांक 30, वार्ड क्रमांक 1, वार्ड क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 24, वार्ड क्रमांक 57, वार्ड क्रमांक 16, वार्ड क्रमांक 39, वार्ड क्रमांक 60 में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। दो दिनों में अब तक 129 प्रकरणों का निराकरण किया गया है नगर निगम तुंहर द्वार जनसमस्या निवारण शिविर में राशन कार्ड, पीएम आवास, नाली सीसी सड़क, निराश्रित पेंशन, पट्टा जैसे आवेदन लेकर लोग पहुंच रहे हैं।

सर्वे का काम रोक रहे असामाजिक तत्व

महापौर यादवव सभापति शेख नजीरुद्दीन ने वार्ड क्रमांक 58 लोगो की समस्या सुनीं। वार्ड की महिलाओं ने वार्ड में नाली, सड़क और भूमाफिया द्वारा वार्ड के श्मशान भूमि में कब्जे की शिकायत की, इसके अलावा गरीबो के आवास के लिए सर्वे से रोकने की शिकायत की। महापौर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी से बात करके कार्रवाई के लिए कहा।

बहतराई स्कूल में मेयर ने बांटी साइकिल

मेयर रामशरण यादव और विधायक रजनीश सिंह ने बहतराई स्कूल में छात्राओं को साइकिल वितरण किया। स्कूल की प्राचार्य ने विधायक और महापौर से स्कूल के लिए तीन कमरे, लैब की और संस्कृत टीचर की मांग की। महापौर से स्कूल मैदान के समतलीकरण के लिए आग्रह किया गया। मेयर ने तत्काल पार्षद को काम कराने के लिए निर्देशित किया। विधायक रजनीश से ने भी जरूरतों को जल्द पूरा करने कहा।

More Read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You Might Also Like

Discover
Shorts Story
Collection