Download Apps From

Follow on Google News

Follow us on

हिंदी न्यूज़ छत्तीसगढ़बिलासपुरक्रिप्टो करेंसी में निवेश के के नाम पर धोखाधड़ी, गिरफ्तार

क्रिप्टो करेंसी में निवेश के के नाम पर धोखाधड़ी, गिरफ्तार

ग्राहकों से प्राप्त राशि को अपने पूछताछ में आरोपित नरेंद्र सोनवानी ने स्वजन के बैंक खाते में जमा करता था।

  • लेख : लर्नर लाइन

क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने खुद को क्रिप्टो करेंसी का एजेंट बताकर 13 लोगों से रकम वसूली थी।

मंगला चौक के रहने वाले रघुनंदन केनार (32) प्रापर्टी डीलर हैं। काम के सिलसिले में उनकी मुलाकात नरेंद्र सोनवानी निवासी वैष्णवी विहार उसलापुर से हुई थी। इस दौरान नरेंद्र ने खुद को क्रिप्टो करेंसी का एजेंट बताया। पहचान होने पर नरेंद्र ने प्रापर्टी डीलर को क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर ज्यादा फायदा होने की बात कही। उसने प्रापर्टी डीलर को झांसा देकर 12 दिसंबर 2022 को दो लाख रुपये नकद लिए। साथ ही 97 हजार रुपये अपनी बहन लक्ष्मी कुर्रे के खाते में ट्रांसफर करवाया। इस तरह उसने करीब पांच लाख रुपये प्रापर्टी डीलर से लिए। साथ ही उसके नाम पर एक लाख लोन भी लिए। उसने इसके एवज में लाभांश देने की बात कही थी।

आरोपित नरेंद्र ने प्रापर्टी डीलर के साथ ही विक्रम अपने स्वजन के खाते में के जमा की राशि बताया कि ग्राहकों से प्राप्त राशि को अपने पूछताछ में आरोपित नरेंद्र सोनवानी ने स्वजन के बैंक खाते में जमा करता था। के इसके अलावा घर के लिए कार, लैपटाप, फ्रिज, वाशिंग मशीन समेत अन्य सामग्री लिया था। इसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। विश्वास जीतने के लिए बीच-बीच में कुछ राशि लाभ के रूप में पीड़ित लोगों के खाते में जमा कर देता था।

खांडेकर, रुपेश कुमार, प्रभात शंकर, उपेंद्र लहरे, विजय सोनी, नवीन कश्यप, अजय खांडेकर, कपिल यादव, श्रीकांत नागदे, देवेंद्र लहरे, अजम खांडेकर और महेश महतो से कुछ 55 लाख रुपये लिए हैं। रुपये लेने के बाद आरोपित, अपने ठिकाने से फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपित नरेंद्र को गिरफ्तार किया है।

  • खबरें और भी हैं...
  • सुविचार
  • वेब स्टोरी
  • आज का राशिफल

मेष | Aries

घर में संबंधियों की आवाजाही से खुशनुमा माहौल बनेगा। परिवारिक गतिविधियों में आपका योगदान रहेगा तथा व्यवस्था बनाने में भी आपके विशेष प्रयास...
होम
शॉर्ट्स
टॉपिक
वेब स्टोरी
इंग्लिश