lerner line logo
lerner line logo

छात्रा के सिर पर गिरा पंखा, कक्षा में हड़कंप बिलासा कन्या महाविद्यालय की है ये घटना

घटनास्थल पर देखने से पता चला कि पंखे की राड में जंग लगा था और वह हत्थे से उखड़ गया, जिस कारण हादसा हुआ।

बीएससी माइक्रोबायोलाजी कक्षा की घटना

शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय (जीडीसी कालेज) में शनिवार को छात्रा के ऊपर पंखा गिर गया। इस घटना में छात्रा को मामूली चोटे आईं। घटना के बाद कक्षा में हडकंप मच गया। छात्राएं निकलकर बाहर आ गईं। इधर पंखा गिरते ही स्पार्क हो गया, जिससे धुआं निकलने लगा।

घटना, बीएससी माइक्रोबायोलाजी प्रथम वर्ष की छात्रा सुरभि साहू घायल हुई है। ठंड का मौसम होने के बावजूद छत से लंटक रहा पंखा चल रहा था। बताते हैं कि पंखे में स्पार्क हुआ और वह छात्रा के डेस्क के ऊपर गिरा। इसके कारण उसके सिर पर हल्की चोट लगी । इस घटना ने उजागर कर दिया कि कन्या महाविद्यालय में सुरक्षा इंतजाम किस तरह लचर है। इधर हादसे में घायल हुई छात्रा को आनन-फानन में घर भेज दिया गया और मीडिया से भी बात छिपाने की कोशिश की गई, लेकिन मामला दब न सका। घटनास्थल पर देखने से पता चला कि पंखे की राड में जंग लगा था और वह हत्थे से उखड़ गया, जिस कारण हादसा हुआ।

छत से गिरा पंखा

राड में जंग लगने के कारण पंखा गिर गया। छात्रा को किसी तरह की चोट नहीं आई है। बेटियां डर गई होंगी। सुरक्षा के मद्देनजर जांच की जा रही है।

जिन कमरों में स्थिति खराब होगी, नए पंखे लगाए जाएंगे। शिक्षकों से भी हमने जानकारी मांगी है। – डा. एसआर कमलेश प्राचार्य, शासकीय

बिलासा कन्या महाविद्यालय

कक्षाओं में जांच शुरू पंखा गिरने की घटना के बाद महाविद्यालय प्रबंधन ने तत्काल सभी कमरों के पंखे की जांच को लेकर इलेक्ट्रिशियन को आदेश दिया। रविवार अवकाश होने के बाद भी कर्मचारी बिजली व्यवस्था को देखेंगे। ताकि सोमवार से व्यवस्था दुरूस्त की जा सके। महाविद्यालय के कई कमरों के पंखे की यही स्थिति है।

More Read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You Might Also Like

Discover
Shorts Story
Collection