राजीव युवा मितान क्लब तालापारा द्वारा युवा महोत्सव सप्ताह के दूसरे दिन स्कूली व स्थानीय बच्चों ने बड़ी संख्या में कब्बडी, फुगड़ी, रस्सी कूद, रस्साकस्सी में भाग लिया । महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उसकी देन कमेटी के अध्यक्ष हाजी गय्यूर हुसैन व नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन शामिल हुए। इंसान अली बब्बू व शिक्षक राजू, नेशनल कान्वेंट के निर्देशन में कबड्डी खेल की बारीकियां सिखाई गई।
बालक या बालिका वर्ग की अलग अलग टीम बनाकर प्रतियोगिता कराई गई। छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय फुगड़ी खेल का परिचय देते हुए सभापति नजीरुद्दीन ने बच्चों को फुगड़ी करके दिखाया व बताया की इस खेल से शरीर मजबूत व दिमाग तेज होता है। अर्जुन सिंह, क्लब के मार्गदर्शक शेख निजामुद्दीन महिला कांग्रेस सेवादल की शबनम, गौरी यादव ने सहयोग प्रदान किया।