दो सप्ताह पहले 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप झेलने के बाद सोमवार रात दक्षिणी तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई। बीबीसी के मुताबिक, तुर्की की आपदा और आपातकालीन एजेंसी अफद ने कहा कि भूकंप रात 8.04 (स्थानीय समय/रात 10.34 आईएसटी) बजे आया.
तुर्की के दक्षिणी हैते प्रांत में आए दो नए भूकंपों के चलते 3 लोगों की मौत हो गई और 213 लोग घायल हो गए. यह जानकारी अनादोलू न्यूज एजेंसी ने तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू के हवाले से दी है.
भूकंप का वीडियो देखे :
Dashcam footage of today's earthquake in Turkiye.
Laa hawla wa laa quwwata illaa billah pic.twitter.com/7kBjKYp90e
— ilmfeed (@IlmFeed) February 20, 2023
देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि इस क्षेत्र में बड़े भूकंप आने के दो हफ्ते बाद सोमवार शाम को दो नए भूकंपों ने तुर्की के सबसे दक्षिणी हैते प्रांत को झटका दिया है. इससे पहले 6 फरवरी के भूकंप में तुर्की और सीरिया में 44,000 से अधिक लोग मारे गए.