अंताक्या में इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी और न्यूकैसल का प्रतिनिधित्व कर चुके घाना के फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्चियन अत्सु का तुर्किये में आए विनाशकारी भूकंप में मौत हो गई। 31 वर्षीय अत्सु के प्रबंधक ने शनिवार को कहा कि तलाशी दल ने हटे प्रांत के अंताक्या शहर में 12 मंजिला इमारत के मलबे में अत्सु का शव बरामद हुआ।