Download Apps From

Follow on Google News

Follow us on

हिंदी न्यूज़ इंडियाबेटे के जाने का दुख है अतीम अहमद के शूटर रहे गुलाम...

बेटे के जाने का दुख है अतीम अहमद के शूटर रहे गुलाम की मां ने कहा

गुलाम की मां ने कहा कि आज यदि मैं अपने बच्चे के लिए रो रही हूं तो क्या जिसके बच्चे को उसने मारा था, उसकी मां दुखी नहीं है। सरकार ने जो किया, सही किया है। मैंने तो उसे हमेशा यही सिखाया कि स्कूल से एक पेंसिल तक छिपाकर मत लाना। कोई चीज नहीं रहेगी तो मैं उधार लेकर दे दूंगी।

  • लेख : लर्नर लाइन

अतीक अहमद के गुर्गे गुलाम के एनकाउंटर पर उसकी मां ने कहा है कि मेरा बेटा गलत रास्ते पर चला गया था, यह उसका ही अंजाम है। गुलाम की मां ने कहा कि मैंने तो उसे यही सिखाया कि कभी एक पेंसिल भी स्कूल से मत लाना, लेकिन वह अपराध के रास्ते पर चला गया।

आज उसका ही अंजाम मिला है। उन्होंने बेटे का शव लेने से भी इनकार कर दिया। उमेश पाल की हत्या में शामिल रहे शूटर गुलाम की मां ने कहा, ‘बेटे के जाने का दुख है, लेकिन गलत काम तो नतीजा गलत ही होगा। उसने गलत काम किया था, इसलिए हम उसका शव नहीं लेंगे।’

गुलाम के भाई राहिल ने भी मां की बात को सही करार दिया। उन्होंने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि हम लोग शव लेने नहीं जाएंगे। हम आज भी अपनी बात पर कायम हैं। हमारा परिवार सेटल था और सभी लोग अपना काम कर रहे थे। इसके बाद भी उसने ऐसा काम क्यों किया, यह समझ से बाहर है। उन्होंने कहा कि हम शव नहीं लेंगे।

राहिल ने कहा कि गुलाम की पत्नी थी और दो बेटियां थीं, लेकिन उसने किसी के बारे में नहीं सोचा। गुलाम की मां ने कहा कि इस लड़के ने हमें सड़क पर ला दिया। हमारा घर तोड़ दिया गया है। आज हम सड़क पर हैं और किराये पर भी कहीं नहीं रह सकते।

  • खबरें और भी हैं...
  • सुविचार
  • वेब स्टोरी
  • आज का राशिफल

मेष | Aries

घर में संबंधियों की आवाजाही से खुशनुमा माहौल बनेगा। परिवारिक गतिविधियों में आपका योगदान रहेगा तथा व्यवस्था बनाने में भी आपके विशेष प्रयास...
होम
शॉर्ट्स
टॉपिक
वेब स्टोरी
इंग्लिश