lerner line logo
lerner line logo

H3N2 इन्फ्लुएंजा से कर्नाटक हरियाणा में हुई दो मौतें, कोरोना वायरस की तरह है खतरनाक

भारत में एक बार फिर से संक्रमण जनित बीमारी H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामलों ने सोच में डाल दिया है। अब इन्फ्लूएंजा की वजह से पहली बार देश में मौत की खबर सामने आई।

भारत में एक बार फिर से संक्रमण जनित बीमारी H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामलों ने सोच में डाल दिया है। अब इन्फ्लूएंजा की वजह से पहली बार देश में मौत की खबर सामने आई। खबर के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग सतर्क हो गया है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

हाल ही में एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने H3N2 इन्फ्लूएंजा से लोगों को सावधान रहने की बात कही है । उन्होंने कहा कि यह कोरोना के जैसे ही फैलता है। इससे बचने के लिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथ धोते रहें। बुजुर्गों और पहले से ही किसी बीमारी से परेशान लोगों को ज्यादा परेशानी हो सकती है।

हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से दावा है कि हरियाणा और कर्नाटक में इन्फ्लुएंजा के मरीजों की मौत हुई है। अभी तक H3N2 के 90 केस सामने आए हैं। इसी बीच कोरोना का भी भय बना हुआ है। कुछ समय पहले कहा गया था कि इन्फ्लूएंजा भी कोरोना की तरह फ़ैल सकता है। जिसके लक्षण भी सर्दी-खांसी, बुखार, गले में खराश, सिरदर्द, नाक बहना और उल्‍टी-दस्‍त बताए गए हैं।

More Read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You Might Also Like

Discover
Shorts Story
Collection