Download Apps From

Follow on Google News

Follow us on

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनभोजपुरीBhojpuri Song: नेहा राज की आवाज पर माही श्रीवास्तव ने डांस किया...

Bhojpuri Song: नेहा राज की आवाज पर माही श्रीवास्तव ने डांस किया ‘कमरिया’ गाने पर

भोजपुरी सिनेमा जगत में अपने हुस्न और अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली अदाकारा माही श्रीवास्तव आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रही हैं.

  • लेख : लर्नर लाइन

भोजपुरी सिनेमा जगत में अपने हुस्न और अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली अदाकारा माही श्रीवास्तव आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रही हैं. उन्होंने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. आज उनके चर्चे इंडस्ट्री के हर व्यक्ति के जुबान पर हैं.

माही और सुपरसिंगर नेहा राज की जोड़ी को इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से माना जाता है. जब भी ये दोनों साथ आते हैं तो गर्दा ही उड़ा देते हैं. इन जोड़ी के अधिकतर गाने सोशल मीडिया में टॉप लिस्ट में शुमार हैं.

वहीं यूट्यूब पर ये गाने मिलेनियम क्लब में शामिल होकर धूम मचा रहे हैं. अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से नेहा राज और माही श्रीवास्तव का धमाकेदार गाना ‘कमरिया’ रिलीज किया गया है. माही श्रीवास्तव के इस गाने को खेत खलिहान के बीच फिल्माया गया है.

जिसमें माही ने रंग-बिरंगी लहंगा चोली पहनी हुई हैं जिसमें वे कमाल की लग रही हैं और उनके डांस और एक्सप्रेशन के क्या कहने. उनके चेहरे के एक्सप्रेशन हर किसी को अपना दीवाना बनाने के लिए काफी हैं. बीच-बीच में नेहा राज भी गाने में नजर आ रही हैं.

  • खबरें और भी हैं...
  • सुविचार
  • वेब स्टोरी
  • आज का राशिफल

मेष | Aries

घर में संबंधियों की आवाजाही से खुशनुमा माहौल बनेगा। परिवारिक गतिविधियों में आपका योगदान रहेगा तथा व्यवस्था बनाने में भी आपके विशेष प्रयास...
होम
शॉर्ट्स
टॉपिक
वेब स्टोरी
इंग्लिश