lerner line logo
lerner line logo

इलेक्ट्रिक वाहन में आएगी TATA Safari, मिलेंगे ये गज़ब के फीचर्स, कितनी कीमत होगी..

कंपनी अपनी हैरियर और Safari एसयूवी का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसके तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है. इसी बीच कंपनी ने टाटा सफारी इलेक्ट्रिक SUV की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है.

Tata Motors अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है. कार निर्माता अपने मौजूदा मॉडल्स को जनरेशन चेंज और मिड-लाइफ अपडेट भी देगी. इस क्रम में कंपनी अपनी हैरियर और Safari एसयूवी का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसके तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है. इसी बीच कंपनी ने टाटा सफारी इलेक्ट्रिक SUV की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है.

Safari EV में मिलेंगे Harrier EV  की तरह है फीचर्स

Harrier EV AWD सिस्टम के साथ व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग क्षमता के साथ आएगी. इसमें लगभग 60kWh का बैटरी पैक होगा, जो लगभग 400-500km की रेंज देने की उम्मीद है. इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट में नया ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, ट्वीक्ड फ्रंट बम्पर, हेडलैंप क्लस्टर के चारों ओर ब्लैक हाउसिंग और ब्लैंक्ड-ऑफ पैनल के साथ रिवाइज्ड सेंट्रल एयर इनटेक मिलता है.

मुकाबला किसके साथ है 

इस कार के ICE वर्जन का मुकाबला भारतीय बाजार में MG Hector और Mahindra XUV 700 से होता है. एमजी हेक्टर बाजार में डीज़ल और पेट्रोल दोनों इंजन के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें ढेर सारे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं.

कब आयेगी ?

टाटा ने यह जानकारी दी है कि प्रोडक्शन रेडी इलेक्ट्रिक हैरियर अगले साल बाजार में लॉन्च होगी.

कीमत क्या होगी?

इसके सम्बन्ध में अभी कोई खास जानकारी टाटा की तरफ से नहीं आया है.

More Read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You Might Also Like

Discover
Shorts Story
Collection